किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा…🚩
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला एक क्रूर, वीभत्स और कायराना कृत्य है। हमारी बहन-बेटियों के सामने उनके सिंदूर को उजाड़ा जाए यह कोई सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता है, खासतौर पर भारत के अंदर यह कतई स्वीकार्य नहीं है। भारत सरकार की आतंकवाद और उग्रवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की जो नीति रही है, वह प्रभावी ढंग से आतंकवाद को नेस्तनाबूद करेगी। कल आतंकवाद के ताबूत पर अंतिम कील ठोकने की शुरुआत हो चुकी है... Writer ✍️- @abhiinavtiwari जिला पंचायत सदस्य भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश अभिनव तिवारी 🚩 #bjp4abhinav #abhiinavtiwari @Abhiinav_Tiwari